True Love Shayari in Hindi | सच्चे प्यार पर शायरी

आज हम आपके लिए बेहतरीन ट्रू लव शायरी लेकर आए हैं. आप यह शायरियां अपने दोस्तों को और अब जिसे आप प्यार करते हैं उनको भेज सकते हैं. शायरी एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपनी दिल की बातों को दूसरों तक बिना बोले पहुंचा सकते हैं. यह शायरियां आप जिसको भी भेजेंगे हो सकता है वह आपको फिर से प्यार करने लग जाए. जिंदगी हमेशा उतार चढ़ाव का दौर होता है. यह हमेशा एक जैसी नहीं चलती है. बहुत बार जिंदगी में हमें धोखा मिलता है. उन सब चीजों से जिंदगी में उठने के लिए हमें हमारी दोस्ती ही काम आती है. प्यार एक ऐसी चीज है जो हमेशा दो दिलों को जोड़ कर रखती है.

आज हम आपको यह बताएंगे कि सच्चा प्यार क्या होता है शायरी. बहुत सारे लोग इस सवाल का जवाब ढूंढते रहते हैं और इसका जवाब हम आपको आज बताएंगे. सच्चा प्यार वह होता है जब हम अपनी फिक्र करें बिना दूसरों के बारे में सोचते हैं. सच्चा प्यार हर किसी को नहीं मिलता है इस दुनिया में. कुछ किस्मत वाले ही होते जिनको यह नसीब होता है. नीचे बहुत सी दो लाइन शायरियां उपलब्ध है सच्चे प्यार पर. अगर आप जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर.

Love Shayari in Hindi

2 line love shayari in hindi english

काश तुम पुछो मुझसे
क्या चाहिये
मैं पकड़ू हाथ और कहु
सिर्फ एक तेरा साथ चाहिये


Kāś tum pucho mujhse
Kyā cāhiye
Main pakṛū hāth aur kahu
Sirf ek terā sāth cāhiye

True Love Love Shayari
love shayari in hindi and english

बंद होंठों से कुछ ना कहकर
आँखों से प्यार जताते हो
जब भी आते हो
हमको हमसे ही चुरा ले जाते हो


Band hoṅṭhoṅ se kuch nā kahkar
Ānkhoṅ se pyār jatāte ho
Jab bhī āte ho
Hamme hamse hī curā le jāte ho

heart touching love shayari in hindi

मैं खुद हैरान हु की तुझसे
इतनी मोहब्बत क्यू है मुझे
जब भी प्यार 💖 शब्द आता है
चेहरा तेरा ही याद आता है


Main khud hairān hu kī tujhse
Itnī mohabbat kyū hai mujhe
Jab bhī pyār 💖 śabd ātā hai
Chehrā terā hī yād ātā hai

aesthetic love shayari in hindi

वो तेरे चश्मा नीचे करके
मुझे आँख मारने की शरारती अदा
सीधी मेरे दिल में
तीर चला देती है


Vo tere chaśma nīche karke
Mujhe ānkha mārne kī sharāratī adā
Sīdhī mere dil meṅ
Tīr chalā detī hai

Dil Shayari
love shayari in hindi and english for girlfriend

दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते
बस खामोश हो जाते है


Dil ke rishte kabhi nahīṅ ṭūṭte
Bas khāmośh ho jāte hai

romantic shayari in hindi and english

इश्क़ है या कुछ और
ये तो पता नहीं
पर जो तुमसे है
वो किसी और से नही


Ishq hai yā kuch aur
Ye to patā nahīṅ
Par jo tumse hai
Vo kisī aur se nahīṅ

allah love shayari in hindi

कहते है जिन्दगी मे सबको
एक बार प्यार जरूर होता है
तुम्हे कब होगा मुझसे


Kahte hai jindagī me sabko
Ek bār pyār jarūr hotā hai
Tumhe kab hogā mujhse

aankhen love shayari in hindi

कुछ #खास नही
बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम


Kuch #khās nahī
Bas itnī sī hai mohabbat merī
Har rāt kā ākharī khayāl aur
Har subah kī pahlī soch ho tum

barish love shayari in hindi

मै ये नहीं कहता पगली कि
तू नहीं मिली तो जान दे दूंगा
पर एक वादा करता हूँ
तू मिली तो ज़िन्दगी भर साथ दूंगा


Mai ye nahī kahatā paglī ki
Tu nahī mili to jān de dungā
Par ek vādā kartā hū
Tu milī to zindagī bhar sāth dungā

Love Shayari By Rahat Indori
love shayari in hindi copy paste emoji

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठो की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम


Mere chehre kī hasī ho tum
Mere dil kī har ḵhushī ho tum
Mere hoṅṭho kī muskān ho tum
Dhaṛaktā hai mera dil jiske liye
Vo merī jān ho tum

love shayari in hindi caption

मेरे दिल मेँ एक उमंग सी छा जाती है
जब वो पगली मेरी हर बात पे
प्यार से मुझे Chal Jhutha कहती है


Mere dil meṅ ek uman̄g sī chhā jātī hai
Jab vo paglī merī har bāt pe
Pyār se mujhe Chal Jhutha kahtī hai

best love shayari in hindi for gf

मिली थी अजनबी बनकर
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम


Milī thī ajnabī bankar
Āj zindagī kī zarurat ho tum

Read More :   Aansu Shayari | दर्द भरी आंसू शायरी हिंदी में

cartoon shayari in hindi

इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे
सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे


Itnī muhabbat se kyūṅ nihār rahe hain ham
Soch lo khud ke bhī nahīṅ rahoge

Couple Shayari
close shayari in hindi shayari in hindi

तुम दूर होकर ♥️ भी इतने अच्छे लगते हो
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते। 🌹


Tum dūr hokar ♥️ bhī itne acche lagte ho
Nā jāne pās hote to kitne acche lagte.

dua shayari

वो दुआ ही क्या जिसमे शामिल ना हो तुम।


Vo du’ā hī kyā jisme shāmil na ho tum.

sad shayari in hindi

तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे


Tumhārī kasam mere sanam
Ab himmat nahīṅ hāreṅge
Mar jāyenge magar tere sivā
Kisī aur ko nahīṅ chāheṅge

crush shayari in hindi

तुम्हे खुश देखकर ही
खुश हो जाता हूँ
और अब तू ही बता सच्ची
मोहब्बत क्या होती है


Tumhe khush dekhkar hī
Khush ho jātā hūn
Aur ab tu hī batā sacchī
Mohabbat kyā hotī hai

cry shayari in hindi

तुझे देखते ही बहक जाते है हम
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम


Tujhe dekhte hī bahak jāte hai ham
Kuch aur kahna hotā hai
Kuch aur kah jāte hai ham

Best New Love Quotes
romantic shayari in hindi copy

तेरे दिल का मेरे दिल से
रिश्ता अजीब है
मीलों की दूरियां
और धड़कन करीब है


Tere dil kā mere dil se
Rishtā ajīb hai
Mīloṅ kī dūriyāṅ
Aur dhaḍkan karīb hai

deep shayari in hindi

सुनो जब तुम हंसती हो ना
तब और भी Pyaari लगती हो


Suno jab tum hastī ho nā
Tab aur bhī Pyaari lagtī ho

Read More :  Comedy Shayari in Hindi | फनी मज़ेदार हिंदी शायरी

distance shayari in hindi

वह मेरे लिए इतना #खास है
जितना #धड़कन को सांस है।


Vo mere liye itnā #khās hai
Jitnā #dhaḍkan ko sāns hai.

distance love shayari in hindi

मुलाकात नहीं #होती तो क्या हुआ
प्यार तो फिर बेशुमार करते हैं तुमसे।


Mulāqāt nahīn #hotī to kyā huā
Pyār to phir beśumār karte haiṅ tumse.

deeply love shayari in hindi

इतना प्यार तो मैंन खुद से भी नहीं किया
जितना मुझे तुमसे हो गया


Itnā pyār to mainne khud se bhī nahīn kiyā
Jitnā mujhe tumse ho gayā

Crush Shayari
dard shayari in hindi

तुमको देखना और बस देखते रह जाना
मानो दरिया में उतरना और बह जाना


Tumko dekhnā aur bas dekhte rah jānā
Māno dariyā meṅ utarnā aur bah jānā

shayari in hindi english copy paste

चेहरे पर हँसी और आँखों में नमी है
हर साँस कहती है बस तेरी कमी है


Chehre par haṁsī aur ānkhoṅ meṅ namī hai
Har sāṅs kahtī hai bas terī kamī hai

best shayari in hindi english copy

अधूरी ज़िन्दगी महसूस होती है
मुझे तेरी कमी महसूस होती है


Adhūrī zindagī mahsoos hotī hai
Mujhe terī kamī mahsoos hotī hai

top love shayari

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे


Sab khushiyaan tere naam kar jayenge
Zindagi bhi tujhpe qurbaan kar jayenge

new love shayari

तुम रोया करोगे हमें याद कर के
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।


Tum roya karoge humein yaad karke
Hum tere daaman mein itna pyaar bhar jayenge.

Read More :  101+Emotional Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में

cute top shayari

तेरे बिना तो सिर्फ साँसें चलती हैं
ज़िन्दगी तो वो होती है जब तू
पास होती है


Tere bina to sirf saansein chalti hain
Zindagi to wo hoti hai jab tu
Paas hoti hai

Sad Shayari In English
sad top shayari

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमें तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता


Tumse hi rūth kar
Tumhi ko yaad karte hain
Hamein to thīk se
Naaraaz hona bhi nahīn aata

love shayari in hindi emoji ke sath

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते है
पर तुम्हे प्यार करना नहीं


Mere pyaar ki hadd na poochho tum
Hum jeena chhod sakte hain
Par tumhe pyaar karna nahin

shayari in hindi imagw

उम्र निसार दूं तेरी उस एक नज़र पे
जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाऊं।


Umra nisar doon teri us ek nazar pe
Jo tu mujhe dekhe aur main tera ho jaun.

shayari in hindi imagw wallpaper

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था


Dil ki kitaab mein gulab unka tha
Raath ki neend mein khwaab unka tha

shayari in hindi pics

कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था


Kitna pyaar karte ho jab hum ne poocha…
Mar jaayenge tumhaare bina ye jawaab unka tha

Do Line Love Shayari
love images

यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।


Yun to kisi cheez ke mohtaaj nahi hum
Bas ek teri aadat si ho gayi hai।

Read More :  Zindagi Shayari In Hindi | जिंदगी पर शायरी हिंदी में दो लाइन

shayari photo

आपकी परछाई हमारे दिल में है
यादें हमारी आँखों में हैं
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं


Aapki parchhai hamare dil mein hai
Yaadein hamari aankhon mein hain
Aapko hum bhulaayein bhi kaise
Aapki mohabbat hamari saanson mein hain.

Read More :   100+ Best Dard Bhari Judai Shayari in Hindi [ June 2024 ]

love shayari dp

खैर तुम मुझे समझी नहीं
मुस्कुराने के बाद में रोया क्यों था।


Khair tum mujhe samjhi nahin
Muskuraane ke baad mein roya kyun tha.

English Sad Love Shayari
romantic shayari in hindi images

तमाम शहर से मैं जंग जीत सकता हूं
मगर मैं तुमसे बिछड़ते ही हार जाऊंगा।


Tamaam shehar se main jung jeet sakta hoon
Magar main tumse bichhadte hi haar jaunga.

मैं चाहती हूँ तुम पे सिर्फ मेरा हक़ हो

उसकी ये मासूम अदा
मुझको बेहद भाती है
वो मुझसे नाराज़ हो तो
गुस्सा सबको दिखाती है

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हकीक़त तो ये है
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ

मैं ये नहीं कहती की
तुम्हारे लिए कोई भी दुआ ना मांगे
मैं तो बस यही चाहती हूँ की
कोई दुआ में तुम्हे ना मांग ले

तू मुझे क्यों इतना याद आता है
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है

मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है

माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है

तुझे क्या पता कि मेरे दिल में
कितना प्यार है तेरे लिए
जो कर दूँ बयान तो
तुझे नींद से नफरत हो जाए

किसी को भी नहीं चाहा मैंने “Jaan“
एक तुझे चाहने के बाद।

किसी को चाहो तो इतना चाहो कि
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।

तुम कहो या ना कहो मगर फिर भी
तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे Saath हूँ मैं।

अपने प्यार पर है
इतना यक़ीन दोस्तों
कि जो हमारा हो गया
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता

तुम्हारी आँखों की गहराई में
खोना चाहता हूँ मैं
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में
सोना चाहता हूँ मैं

आता नही था हमें इकरार करना
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना

मत पूछ वजह की क्यू
चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं
बेवजह होता है

तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ

प्यार मैं तुझसे करती हूँ
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते

सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती
तो माली सारे ‘शहर’ का महबूब बन जाता

दर्द की जब कभी इन्तहा होती हैं
दवा की जरुरत फिर कहाँ होती हैं
तन्हाई बेचैनी और बस कुछ आहें
इनमे पल कर ही मोहब्बत जवां होती हैं

तन्हाई भी मेरे पास आने से डरती है
उसे भी मालूम होगा
कि हमे कोई अपनी जानसे भी ज्यादा चाहता है।

अच्छा लगता है जब कोई कहता है
कोई बात नहीं मै हूं ना तुम्हारे साथ।

ये तो तुम्हारे महोब्बतका नतीजा है
वर्ना हम इतनी आसानी से सुधरने वाले नहीं थे।

दिल नहीं लगता आपको देखे बिना ;
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना;
आँखें भर आती हैं यह सोच कर;
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना।

ऐ खुदा मुझे जब बनाए
थोड़ी सी मिट्टी उसकी मिला देना
तू मुझे उसका नही बना सकता
तो उस जैसा मुझे बना देना

सुना है
इन बादलो के पार है इक रूहों का शहर
हम मिलेंगे वहाँ तुम मेरा नाम याद रखना

ये मेरा इश्क औरों सा नहीं
तन्हा रहूँगा फिर भी तेरा ही रहूँगा

अभी तक समझ नहीं पाये तेरे इन फैसलो
को ऐ खुदा उसके हक़दार हम नहीं
या हमारी दुआओ में दम नहीं

एक रोज तुमसे हम जरूर मिलेंगे
Dil के सारे अरमान कहेंगे
तुम हमारी सांसें बनना
हम तुम्हारी Jaan बनेंगे।

ये सर्द हवाएं कह रही है
तुझे गले से लगा लूँ
छुप जाऊँ तेरी बाहों में
और दुनिया को भुला दूँ

तेरी आँखों के जादू से
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;
ये उसे भी जीना सीखा देता
जिसे मरने का शौक़ हो

“तेरे मिलने की आस न होती;
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती;
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी;
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।”

ना ये चाँद चाहिए ना ये फलक चाहिए
मुझे सिर्फ तुम्हारी ये झलक चाहिए

मोहब्बत तो दिल से की थी
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया

मुझे अच्छा लगता है तुझे
मनाना इसीलिये तुझे बिना
वजह परेशान करता हूँ

ऐ हवा
जाकर उसका दिल धडका दें
उसे याद दिला दें
कि कोई हैं जो उसे
हर पल याद करता हैं

किसी ने पूछा
दिल की खूबी क्या है
हमने कहा
हजारो ख्वाहिशों के नीचे
दबकर भी धड़कता है

वो बोले हमसे
मुझसे इश्क ना करो
हमने कहा कर कौन रहा है
वो तो हो रहा है

तुम भी मोहब्बत का सौदा बडी अजीब करते हो
थोडा सा मुस्कुरा देते हो
और दिल खरीद लेते हो

कर्ज़ होता तो उतार भी देते
कमबख़्त “इश्क़” था चढ़ारहा

खुशबू बन बिखर रहा हूँ
तेरे ख्यालो की आतिश से पिघल रहा हूँ
यू न देना कोई दोष अब मुझको
मैं तेरे ताब में फिर बहक रहा हूँ

उन्होंने कहा बहुत बोलते हो
अब क्या बरस जाओगे
हमने कहा
चुप हो गये ना तरस जाओगे

नज्मों से ना तोलो जज़्बातों को
कागज़ पर उतारने और
दिल पर गुज़रने में फर्क होता है

साँसों की तरह
तुम भी शामिल हो मुझमें
रहते भी साथ हो
और ठहरते भी नहीं

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातों ने
तब जा के चढ़े है लोगों की निगाहों में

जो हारते हैं अपनी पहली मोहब्बत
दूसरे इश्क मे वो कमाल करते हैं

इश्क़ है तो
शिकायत न कीजिए
और शिकवे हैं तो
मोहब्बत न कीजिए

एक एक पल गुलाब हो जाता
लम्हा लम्हा किताब हो जाता
मेरी नजरो को जो पढा होता
सारा पानी शराब हो जाता

अगर छोड़ दूँ कलम तो
तेरी यादें मर जायेँगी
और अगर छोड़ दूँ तेरी यादों
को तो मैं मर जाऊँगा

देर लगेगी मगर सही होगा
हमें जो चाहिए वही होगा
दिन बुरे है ज़िंदगी नहीं

तुम सुबह सुबह
याद ना आया करो
मेरी चाय रोज ही
ठंडी हो जाती है

रोज़ आ जाती हो बिना
इत्तेला दिए ख्वाबों में
कोई देख लेगा तो
हम क्या जवाब देंगे

आज हवा के रुख में जो नरमाई है ।।
हमदर्दी है या कुछ और समाई है ।

तुम को नाराज़ ही रहना है तो कुछ बात करो
चुप रहते हो तो मुहब्बत का गुमान होता है

बात बात पर
इंम्तिहान क्यों लेते हो
ले लिया दिल तो
अब जान क्यों लेते हो

इतनी जल्दी तुम्हे दिल कैसे दे दे
अभी सीखो तुम दिल की हिफाज़त करना

तुम अच्छे हो तो बन के दिखाओ
हम बुरे है तो साबित करो

फ़ासले तुम और बढ़ाओ
ऐतराज़ हमनें कब किया है
तुम भी भुला ना पाओगे मुझको
वो मस्त अंदाज़ हूँ मैं

मेरे अल्फाजों से लोग
बात भी करते हैं
वो कहते हैं अब तुम्हारे
अल्फाजों से आवाज आती है

सरे राह जो उनसे नज़र मिली
तो नक़्श दिल के उभर गए;
हम नज़र मिला कर झिझक गए
वो नज़र झुका कर चले गए।

एक छोटा सा फर्क हैं।
यादोंऔर वादों_में
वादें हम तोड़ देते हैं
ओर यादें हमे तोड़ देती_हैं।

गुलाबों की तरहा जिंदगी
महक जाएगी जनाब
कांटों से तालमेल की
अदा सीख लीजिए

बदल दिया है मुझे
मेरे चाहने वालो ने ही
वरना मुझ जैसे शख्स में
इतनी खामोशी कहाँ थी

मुश्किल भी तुम हो हल भी तुम हो होती है
जो सीने में वो हलचल भी तुम हो

अंत में हम आपसे बस यही कहना चाहेंगे कि अगर आपको यह शायरियां पसंद आई है तो उनको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि वह भी इनका आनंद ले सके|  जिंदगी का हर जख्म बहुत गहरा होता है पर प्यार में धोखा खाए हुए लोगों का हाल बहुत ही बुरा होता है. जब कभी भी किसी इंसान को प्यार में धोखा मिलता है तो वह अंदर से टूट जाता है और उसे कुछ भी समझ नहीं आता कि उसे क्या करना है. ऐसी परिस्थितियों में हमें किसी सहारे की जरूरत होती है जो हमें इन सब चीजों से बाहर निकल सके. आपकी जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती है आपको उसे आसन बनाना पड़ता है फिर चाहे आप किसी से प्यार करें या ना करें. आप इन शायरियों को अपनी सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप फेसबुक पर इंस्टाग्राम.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top