मां हमारे लिए एक ऐसा शब्द है जिसमें हमारी पूरी दुनिया बस जाती है. मां केवल हमारे लिए एक शब्द ही नहीं होता बल्कि यह एक भावना है. यह एक अद्भुत रिश्ता है जो हमें हमारे जीवन का आधार बताता है मां पर शायरी इस भावना को बताने का एक सुंदर माध्यम है मां की ममता उसकी चिंता उसका त्याग और उसके प्रेम को शायरी के माध्यम से प्रस्तुत करना एक विशेष कल है. हमारी मां का दिल एक समुद्र की गहराई की तरह होता है जिसमें बहुत सी भावनाएं बसी हुई होती है मां की शायरी में हमेशा उसकी ममता उसके त्याग को बहुत अच्छे से दर्शाया जाता है.
जो हम आपके लिए शायरियां लेकर आए हैं उसमें आप अपनी मां के आंचल की ठंडक और उसकी गोद की गर्माहट उसके हाथों का अनूठा प्यार महसूस कर सकते हैं मां की गोद में बीते हुए हर पल उसकी लोरी की मिठास और उसके आंचल की छांव को शायरी के माध्यम से आप उन्हें जीवित कर स पके लिए शायरियां लेकर आए हैं उसमें आप अपनी मां के आंचल की ठंडक और उ कते हैं. मां की शायरी हमें याद दिलाती है कि मां के बिना हमारा जीवन कितना अधूरा होता है सिर्फ मां के आशीर्वाद से ही हमारी कठिनाइयां आसान बन जाती है. बहुत बार जिंदगी में हमें दुखों का सामना करना पड़ता है ऐसी परिस्थितियों में हमें सिर्फ हमारी मां ही बाहर निकल सकती है
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ…तुम्हे नहीं माँ ,
मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो।
Maa Ke Liye Shayari
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में
हर राह सुनसान होती है
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ।
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
उस महिला को मदर्स डे की बधाई,
जिसने हमारे जीवन को प्रेम और खुशी से भर दिया है।
Read More : Dosti Shayari in Hindi | बेस्ट फ्रेंड दोस्ती शायरी 2024
दुनिया की सबसे अद्भुत माँ को
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी ताकत, मेरी भरोसेमंद साथी,
और मेरी सबसे प्यारी दोस्त को – हैप्पी मदर्स डे!
Maa Shayari in Hindi
आपका दिन उतना ही खुशियों से भरा हो
जितना आप दूसरों के जीवन में लाती हैं।
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
मां पर मशहूर शेर
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
Read More : Friendship Shayari in Hindi | बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी
जिसने मुझे बिना शर्त प्रेम करना सिखाया,
उसे मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
आपके लिए एक ऐसा मदर्स डे हो,
जो आपकी तरह ही अद्भुत और खास हो।
Mother’s Day 2024 Shayari
आप सिर्फ माँ नहीं हैं,
आप एक अदृश्य सुपरहीरो हैं। हैप्पी मदर्स डे!
इस खास दिन पर आपको मेरा
सारा प्यार और आभार। हैप्पी मदर्स डे!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उसका उसूल है
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है
माँ की हर दुआ कबूल है
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
माँ पर ख़ूबसूरत शेर
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
वो तो असर है मां की दुआओं में
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
Read More : Bewafa Shayari in Hindi | दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
न अपनों से खुलता है,न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है,माँ के पैरो से खुलता है
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।
माँ पर बेहतरीन शेर
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था।
Read More : Comedy Shayari in Hindi | फनी मज़ेदार हिंदी शायरी
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना
सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना।
जन्नत का एक टुकड़ा
जमीन पर भी है
जो मेरी माँ के क़दमों में है।
Maa Shayari Best Two Line
माँ,आप हमारे परिवार की जान हैं।
आपको एक ऐसा दिन मुबारक हो जितना आप खास हैं।
उस महिला को मदर्स डे की शुभकामनाएं,
जो दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार और सराहना पाने की हकदार है
Read More : 100+ Very Sad Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi [ 2024 ]
रुके तो चाँद जैसी है
चले तो हवाओं जैसी है
वो माँ ही है
जो धुप में भी छाँव जैसी है।
Read More : Zindagi Shayari In Hindi | जिंदगी पर शायरी हिंदी में दो लाइन
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ माँ होती है।
तुझसे बढ़कर ना है कोई
ना तुझसा कोई प्यारा
माँ तू ही है खुदा हमारे लिए
जिसने हमें प्यार से पाला।
Miss You Maa Shayari in Hindi
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार
कभी कम नहीं होता।
बेहद मीठा कोमल होता है
माँ के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है।
Read More : Aansu Shayari | दर्द भरी आंसू शायरी हिंदी में
वो जमीं मेरी वो ही आसमान
वो खुदा मेरा वो ही भगवान्
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़
माँ के क़दमों में सारा जहां हैं।
Read More : 100+ Best Dard Bhari Judai Shayari in Hindi [ June 2024 ]
माँ है मोहब्बत का नाम
माँ को हजारों सलाम
करदे फ़िदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम।
तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो माँ सब कहते है
पर मेरे लिए तो है तू भगवान्।
मां पर शायरी
मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।
तेरे पैरों के निचे है जन्नत मेरी
उम्र भर सर पे साया तेरा चाहिए
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए।
Happy Mother’s Day 2024 Shayari
माँ अपने बच्चों पर सब न्योंछावर करती है
बिना लालच उन्हें प्यार करती है
भगवान् का दूसरा रूप है मेरी माँ
जो हर दुःख में मेरा साथ देती है।
अंत में हम आपको ही बोलना चाहेंगे कि दुनिया में सिर्फ एक में होती है जो आपका ध्यान रखती है और आपसे हमेशा प्यार करती है बिना किसी लालच. मां पर शायरी हमने ही है बताती है कि मां के बिना हमारा जीवन का हर त्योहार और रंग फीका है आप सभी को पता होगा कि मैं आपका स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊंचा होता है और उसे पर शायरी उसे सच्चाई को बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत करती है. उम्मीद करते हैं कि आप कोई शायरियां पसंद आई होगी अगर आपको यह शायरीअच्छी लगी है तो उसे ज्यादा लोगों तक शेयर करें आप इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं अगर आप अपनी मां को पसंद करते हैं तो इन शायरियां को लाइक जरुर करें और कमेंट भी कर सकते हैं.
Pingback: 1000+ Indian flag DP for WhatsApp & Instagram [ August 2024 ]
Pingback: 1000+ Couple DP for WhatsApp & Instagram [2024 ]
Pingback: Candle Dp for Whatsapp Facebook & Instagram [ 2024 ]
Pingback: Janmashtami Dp for Whatsapp & Instagram [ August 2024 ]
Pingback: Cute Krishna Janmashtami Images for Whatsapp [ August 2024 ]