100+ Best Dard Bhari Judai Shayari in Hindi [ June 2024 ]

Download these Best Dard Bhari Judai Shayari in Hindi. जुदाई जुदाई शब्द सुनके हमारे मन में एक अद्भुत प्रकार की कसक और आंखों में नमी छा जाती है. जुदाई का मतलब किसी अपने प्रियजन से हमेशा के लिए बढ़ जाना होता है चाहे वह अस्थाई हो या स्थाई. यह एक हमारी जिंदगी का ऐसा अनुभव होता है जो जीवन में हमें किसी न किसी मोड़ पर सहना ही पड़ता है. आप सभी को पता होगा की जुदाई का दर्द शब्दों में बयां करना बहुत कठिन होता है क्योंकि यह भावनाओं का एक ऐसा खेल है जो हमें अंदर ही अंदर खोखला करता रहता है.

जुदाई का दर्द हमारे मानसिक और शारीरिक शरीर पर पड़ता है. जब हम कभी भी अपने जीवन में किसी से दूर होते हैं तो उनकी बातें उनकी यादें और उनका स्पर्श हमें उनकी कमी का हमेशा एहसास दिलाते रहते हैं. यह एहसास इतना गहरा होता है कि यह हमारे व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रभाव डालता है. इसमें हमें काम में मन लगाने में कठिनाइयां होती है. हमें हर जगह उसे इंसान की मौजूदगी का एहसास होने लगता है और हर चीज में उसकी कमी महसूस होती रहती है. जुदाई हमारे दर्द को बहुत बार बढ़ा देती है.

अगर आप किसी से जुदा हुए हैं तो तो यह शायरी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है . जुदाई का हमेशा एक सकारात्मक पहलू भी होता है. यह हमें हमारे चाहने वालों की अहमियत का हमेशा एहसास दिलाती रहती है. जब हम किसी से कभी भी दूर होते हैं तभी हमें उनकी असली कदर होती है. जुदाई हमें हमेशा एक चीज याद दिलाती है कि हमें हमेशा अपने प्रिय जनों के साथ बीते हुए हर पल को समझना चाहिए और उनकी मौजूदगी को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.


मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है.


Judai Shayari In Urdu
जुदाई पोएट्री 2 लाइन्स

कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह.


कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा


Judai Par Shayari In Hindi
शायरी फॉर जुदाई

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।


सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात क्र लिया करो ।
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा ||


Latest judai shayari

यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते
हम आपसे खफा हो नहीं सकते
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते


कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था
सुना हैं आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था.


Best Shayari In Urdu
दर्द इ जुदाई शायरी इन हिंदी

इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है
गम देके वो पूछे हैं कोई गम तो नहीं है
चल मान लिया तेरा कोई दोष नहीं है
हालांकि दलीलों में तेरी दम तो नहीं है


दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।


Judai Par Shayari In Hindi
New judai shayari

प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है
फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के


मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं
शायद हमारी किसमत में चाहत ही नहीं
मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया
पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट ही नही


Judai Wali Shayari Hindi Mai
Judai shayari for girlfriend

मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं
शायद हमारी किसमत में चाहत ही नहीं
मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया
पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट ही नही


वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही
#वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही
वो यादें क्या जिसमे तुम नही
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही


Sad Shayari In Hindi
judai shayari for boyfriend

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं


लबों की हँसी आपके नाम कर देंगे
हर खुशी आप पर कुर्बान कर देंगे
जिस दिन होगी कमी मेरे प्यार में
उस दिन हम इस दुनिया को सलाम कर देंगे


Udaas Shayari In Hindi
Judai Shayari in Hindi 2 lines

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की
उस के बिना जिया नहीं जा सकता


तेरा एहसान हम कभी चुका नहीं सकते
तू अगर माँगे जान तो इंकार कर नहीं सकते
माना की ज़िंदगी लेती है इम्तिहान बहुत
तू अगर हो हमारे साथ तो हम कभी हार नहीं सकते


Two Line Shayari In Hindi
judai shayari urdu english

मोहब्बत भी अजीब चीज़ बनाई तूने
तेरी ही मस्ज़िद मे तेरे ही मंदिर मे
तेरे ही बंदे तेरे ही सामने रोते हे
पर तुजे नही किसी ओर को पाने के लिए


दिल ले कर दिल तोड़ देना
ये प्यार का इनाम ना हो
प्यार हो ऐसा जिस पर कोई इलज़ाम ना हो
अगर कोई किसी का दिल ना तोड़े तो
यह प्यार कभी बदनाम ना हो


आपको पता होगा कि जब हम किसी से जुदा हो जाते हैं तो यह केवल प्रेमिका और प्रेमी के रिश्ते तक ही सीमित नहीं रहता है. दोस्तों से जुदाई माता-पिता से जुदाई भाई बहन से जुदाई यहां तक कि आप कह सकते हैं कि आपके किसी प्रिय पालतू जानवर से जुदाई भी हमें उतना ही दर्द देती है जितना अपने करीबियों से जुदा होने पर होता है. आजकल हर रिश्ते की अपनी एक अहमियत होती है और जब कभी भी उसे रिश्ते में दूरियां आ जाती है तो वह हमें जिंदगी भर के लिए घाव दे जाती है. जब भी हम किसी से जुदा होते हैं तो हमारे आंखों में आंसू आ जाता है

जुदाई का दर्द आप कहीं प्रकार के प्रयासों से कम कर सकते हैं. जैसे आजकल की डिजिटल दुनिया में हम अपने सगे संबंधियों से सोशल मीडिया मैसेज वीडियो कॉल से एक दूसरे से जुड़ सकते हैं और उनसे उनका हाल-चाल अपना हाल-चाल उनको बता सकते हैं. यह हमें एक दूसरे से जुड़ने में मदद करता है लेकिन यह सब भी हमें जुदा होने के दर्द से पूरी तरीके से बचा नहीं सकते. जब हम कभी भी अपने परिवार वालों और या मित्र को छू नहीं सकते या उनकी मौजूदगी का एहसास नहीं कर सकते तो यह डिजिटल माध्यम भी हमें एक हद तक ही संतोष प्रदान कर सकते हैं.

Judai Shayari in Hindi 2 lines

दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली
तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है।


जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें।


Dard Bhari Shayari In Hindi
judai ghazal in urdu

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।


जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया
एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि
हम मिलेंगे ख़्वाबों में पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये
उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया।


Shayari For Judai In Hindi
judai ghazal in urdu

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।


आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।


Shayari On Judai In Hindi
judai ghazal in urdu

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।


जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।


Love Shayari For Girlfriend
judai ghazal in urdu

कांटो सी चुभती है तन्हाई
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।


हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए।


Dost Ki Shayari In Hindi
Judai Poetry in Urdu

न वो सपना देखो जो टूट जाये
न वो हाथ थामो जो छूट जाये
मत आने दो किसी को करीब इतना
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।


एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए
कितने अल्फ़ाज़ लिखे हमने ज़माने के लिए
उनका मिलना ही मुक़द्दर में न था
वर्ना क्या कुछ नहीं किया उनको पाने के लिए।


Love Judai Shayari
Judai Maar Daly Gi

क्यों तुझी को देखना चाहती हैं मेरी आँखें
क्यों खामोशियाँ करती बस तेरी बातें

क्यों इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं
की तारे गिनते हुए कटती हैं मेरी रातें
तू ही कुछ बता दे क्या मैं करूँ इनका
हर पल जो मुझे तड़पाती हैं तेरी यादें!!


Dard E Judai Shayari
Waqt E Judai (Urdu)

ना चाहा था कभी कुछ
तुम्हें चाहने से पहले
तुम मिल जो गए
ख्वाहिशे पूरी हो गई

महक उठती हैं हवाएं भी सिर्फ तेरी यादों से
बता मेरे प्यार को गुलाबों की जरूरत क्या है


Romantic Judai Shayari In Hindi
Hindi Judai Shayari

तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है
तेरी साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी है


आप खुद नही जानते आप कितने प्यारे हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नही पड़ता
आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो!!


Best Friend Judai Line
दर्द भरा ग़म ऐ जुदाई शायरी

रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है
जब इंसान ग़लतफहमी में पैदा होने वाले
सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है


दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो

अंत में हम यह कहना चाहेंगे की जुदाई एक ऐसी भावना होती है जो हमें जीवन के महत्व और उसकी गहराई को समझना का अवसर प्रदान करती है. यह हमेशा हमारी भावनाओं का सामना करने और उसे स्वीकार करने का साहस प्रदान करती है अक्सर लोग कहते हैं की जुदाई का दर्द बेहद असहनीय होता है. परंतु यह हमें हमारे अंदर का साहस और हमारे रिश्तों को रखने का भी मौका देती है. जब कभी भी आपको जुदाई का सामना करना पड़े तो याद रखना कि यह भी हमारे जीवन का एक हिस्सा है और यह हमें हमारे चाहने वालों के करीब लाने का एक तरीका है. इन शायरियों को ज्यादा से ज्यादा अपने फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर करें ताकि और लोग भी इनका मजा ले पाए

4 thoughts on “100+ Best Dard Bhari Judai Shayari in Hindi [ June 2024 ]”

  1. Pingback: Zindagi Shayari In Hindi | जिंदगी पर शायरी हिंदी में दो लाइन

  2. Pingback: 101+Emotional Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top