आज हम आपके लिए बहुत ही अद्भुत बेमिसाल Bewafa Shayari in Hindi लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ कर आपको थोड़ा अच्छा महसूस होगा. यदि आपको भी कोई लड़का या लड़की छोड़ कर जा चुकी है तो आप उसे यह दर्द भरी बेवफा शायरी भेज सकते हैं जिससे वह आपके जाने का गम महसूस कर सके. हिंदी शायरी के अंदर बहुत प्रकार की शायरियां आती है जैसे बेवफा शायरी दर्द भरी बेवफा शायरी और बेवफा शायरी फॉर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड. बेवफा उसे इंसान को कहा जाता है जो किसी के प्यार को कुछ सालों बाद ठुकरा देता है. यह एक असहनीय दर्द होता है जो शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है.
यदि आप भी उन लोगों में से एक है तो आप यह शायरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. कभी-कभी हम अपना दर्द दूसरों के सामने बयान नहीं कर सकते. तो शायद शायरी एक मात्र विकल्प बचा होता है. जिससे हम अपने दुखी मन को थोड़ा शांत कर सकते हैं. बेवफा उसको कहा जाता है जो आपका भरोसा तोड़ दे. अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो एकदम से उसको अपना दिल मत दे बैठना. जिस इंसान को जिंदगी में उसकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से धोखा मिलता है तो वह पूरी तरह से टूट जाता है. ऐसे में सिर्फ आपके सच्चे दोस्त ही काम आते हैं. जो आपको इन परिस्थितियों से बाहर निकाल सकते हैं. इसलिए हमेशा प्यार सोच समझकर करें यह आपकी जिंदगी बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है.
Cg Bewafa Shayari
सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे
जो बेवफा हो गए देखते देखते।
न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में
वो खुश है अपनी दुनिया में
तेरा सबकुछ उजाड़ के।
किस-किस को तू खुदा बनाएगी
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।
ट्रैफिक सिग्नल पर आज उसकी याद आ गई
रंग उसने भी अपना कुछ इसी तरह बदला था।
Bewafai Wali Shayari
बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।
एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।
Gf Bewafa Shayari
ये नजर चुराने की आदत
आज भी नही बदली उनकी
कभी मेरे लिए जमाने से और
अब जमाने के लिए हमसे।
अब भी तड़प रहा है तू उसकी याद में
उस बेवफा ने तेरे बाद कितने भुला दिए।
मुझे उसके आँचल का आशियाना न मिला
उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना न मिला
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा…
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला।
मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।
न जाने क्या है..? उसकी उदास आंखों में
वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे।
नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।
जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।
चलो खेलें वही बाजी
जो पुराना खेल है तेरा
तू फिर से बेवफाई करना
मैं फिर आँसू बहाऊंगा।
जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा।
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही
मेरे न सही… किसी के दिल में बसे तो सही।
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो।
Bewafa Shayari Images
दोस्त बनकर भी वो नहीं साथ निभानेवाला
वही अंदाज़ है उस ज़ालिम का ज़माने वाला।
वो कहता है… कि मजबूरियां हैं बहुत…
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता।
इकरार बदलते रहते है… इंकार बदलते रहते हैं
कुछ लोग यहाँ पर ऐसे है जो यार बदलते रहते हैं
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।
Sad Shayari
लिख-लिख कर मिटा दिए
तेरी बेवफाई के गीत
किया करती थी
तू भी वफ़ा एक ज़माने में।
मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है
अब किसी से मुहब्बत मैं कर नहीं पाता
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है।
गर हमें तेरी बदनामियों का डर न होता
न तू वेवफा कहती… न मैं वेवफा होता।
Bewafa Shayari Collection
आज कतरा के गुजरते हुए पाया है तझे
बेवफाई का हुनर किसने सिखाया है तुझे।
उसके तर्क-ए-मोहब्बत का सबब होगा कोई
जी नहीं मानता कि वो बेवफ़ा पहले से था।
मुझे तू अपना बना या न बना तेरी खुशी
तू ज़माने में मेरे नाम से बदनाम तो है।
Mohabbat Me Bewafai Shayari
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना।
वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी।
वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि
जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं
कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने
फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं।
हर पल कुछ सोचते रहने की आदत हो गयी है
हर आहट पे चौंक जाने की आदत हो गयी है
तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा हिज्र की रातों के संग
हमको भी जागते रहने की आदत हो गयी है।
Best Shayari In Hindi
अगर दुनिया में जीने की चाहत न होती
तो खुदा ने मोहब्बत बनायी न होती
इस तरह लोग मरने की आरजू न करते
अगर मोहब्बत में किसी की बेवफाई न होती।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं।
न पूछ मेरे सब्र की इन्तहां कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।
इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था
कफ़न में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था
जिसे भी मिली बेवफाई मोहब्बत में
वफ़ा कि तलास में शमसान जा रहा था।
कैसे यकीन करे हम तेरी मोहब्बत का
जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से।
Bewafa Love Shayari In Hindi
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
आप सभी को पता है कि बेवफा उसे इंसान को कहा जाता है जो आपसे वफा ना कर सके या फिर कह लीजिए कि वह आपके प्यार को एक अंजाम तक ना पहुंच सके. यह सब दोनों पर लागू होता है चाहे वह औरत हो या आदमी. जब दो प्यार करने वाले इंसान आपस में अलग हो जाते हैं तो वह एक दूसरे पर बेवफा होने का इल्जाम लगाते हैं कि तुम बेवफा हो. प्यार एक अनमोल एहसास होता है जो लड़का और लड़की के बीच में होता है. संबंध टूट जाने पर लोग बेवफा कहलाते हैं.
अक्सर बूढ़े लोगों की एक कहावत है कि जब तक आपको प्यार में बेवफाई की ठोकर न लगे तब तक हर किसी को अपने प्यार पर बहुत नाज होता है. उम्मीद करते हैं कि आपको बेवफाई पर शायरी मिल गई होगी. यहां पर आप बेवफाई की इमेज फोटो और वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं. आज के टाइम में सच्चा प्यार सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है. यह बात एकदम सच है कि रिश्ते बनाना आसान होता है पर उन्हें निभाना बहुत मुश्किल. जिस किसी ने कभी किसी से प्यार किया होगा तो उन लोगों को यह बात बहुत अच्छे से समझ आ गई होगी
तुझे है मशक़-ए-सितम का मलाल वैसे ही
हमारी जान है जान पर बबाल वैसे ही
चला था जिक्र जमाने की बेवफ़ाई का
तो आ गया है तुम्हारा ख्याल वैसे ही।
जब तक न लगे बेवफ़ाई की ठोकर दोस्त
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है।
तेरी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की
हम बेवजह खुद को
खुश नसीब समझने लगे।
फिर से निकलेंगे तलाश-ए-ज़िन्दगी में
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले।
Sad Love Shayari
नज़र नज़र से मिलेगी तो सर झुका लेंगे
वो बेवफा है मेरा इम्तहान क्या लेगा
उसे चिराग जलाने को मत कह देना
वो ना समझ है कहीं उँगलियाँ जला लेगा।
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था
बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उसको ‘फराज़’
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
अब देखिये तो किस की जान जाती है
मैंने उसकी और उसने मेरी कसम खायी है।
उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी
अगर उसमे वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने
दो दिलों की धड़कनों में एक साज़ होता है
सबको अपनी-अपनी मोहब्बत पर नाज़ होता है
उसमें से हर एक बेवफा नहीं होता
उसकी बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है।
बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना
यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग।
इधर हमसे भी बात लाख करते हैं लगावत की
उधर गैरों से भी कुछ बादे होते जाते हैं।
Hindi Shayari Sad
जानते थे कि नहीं हो सकते कभी तुम हमारे
फिर भी खुदा से तुम्हें माँगने की आदत हो गयी
पैमाने वफ़ा क्या है हमें क्या मालूम
कि बेवफाओं से दिल लगाने की आदत हो गयी।
जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गए
इंसानो की इस भीड़ में देखो हम तनहा रह गए
करते थे जो कभी अपनी वफ़ा की बातें
आज वही सनम हमें बेवफ़ा कह गए।
मोहब्बत से भरी कोई गजल उसे पसंद नहीं
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।
तेरी चौखट से सर उठाऊँ तो बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना
मेरी बफओं पे सक है तो खंजर उठा लेना
मै शौक से ना मर जाऊं तो बेवफा कहना।
आप बेवफा होंगे कभी सोचा ही नहीं था
आप कभी खफा होंगे सोचा ही नहीं था
जो गीत लिखे हमने कभी तेरे प्यार पर तेरे
वही गीत रुशवा होंगे सोचा ही नहीं था।
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लिपट के
ऐसा लगा के जैसे कभी बेवफा न थे वो।
Dard Bhari Shayari
इस दौर में की थी जिस से वफ़ा की उम्मीद
आखिर को उसी के हाथ का पत्थर लगा मुझे।
मेरी मोहब्बत सच्ची है इसलिए तेरी याद आती है
अगर तेरी बेवफाई सच्ची है तो अब याद मत आना।
काम आ सकी न अपनी वफायें तो क्या करें
उस बेवफा को भूल न जाये तो क्या करे।
मुझे मालूम है हम उनके बिना जी नहीं सकते
उनका भी यही हाल है मगर किसी और के लिए।
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गये।
इतनी मुश्किल भी न थी राह मेरी मोहब्बत की
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हुए।
मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए
समझाते समझाते वो भी रो दिए
फिर भी ना समझा मैं उनकी बेवफाई
उनके प्यार में दोस्त यार सब खो दिए..
हमने ज़रा खता क्या की तुम नाराज़ हो गए
हम ज़रा दूर क्या हुए तुम उदास हो गए
हम ज़रा बुरे क्या हुए तुम बेवफा हो गए
तुम ज़रा बेवफा क्या हुए हम बदनसीब हो गए..
2 Line Shayari Bewafa
लोगों ने सुना है की दुनिया प्यार से चलती है
कोई कहता है की दुनिया दोस्ती से चलता है क्या
लेकिन जब हमने जाना तो पाया
दुनिया सिर्फ मतलब से चलती है..
कभी करीब तो कभी जुदा था तू
जाने किस किस से खफा था तू
मुझे तो तुझ पर खुद से ज़्यादा यकीन था
पर ज़माना सच ही कहता था बेवफा है तू..
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए ज़िन्दगी लुटा बैठे।।
Dost Shayari In Hindi
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे
कुछ लोगों का हमसे जी भर गया..
क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए
दो गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए
मरना हे तो मरो देश-ए-वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए..
ख्वाबों में बो तीर चला कर चली गई
मैं सोया था गहरी नींद जगाकर चली गई
मैने पूंछा चांद निकलता है किस तरह
तो चेहरे से अपने जुल्फ हटाकर चली गई..
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है..
दर्द हैं दिल में पर इसका ऐहसास नहीं होता
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता..
कई जन्मों से तेरे पीछे चलते रहे हैं हम
होते हुए तरल भी पिघलते रहे हैं हम।
तू हो के व्यस्त भूल गया वादे हजार कर के
तेरी बेरुखी की आग में जलते रहे हैं हम।
Sad Ishq In Hindi
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता
सारे रिश्ते वो मुझ से तोड़ गई
हासिल कर के भी मुझे छोड़ गई
मेने तो दिल दिया था अपना उसके हाथों में
और वो शीशा समझ के तोड़ गई
अंत में हम आपसे कहना चाहेंगे कि आप इन शायरियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर ताकि वह भी अपना दर्द बयां कर सके. अगर आपको प्यार में कभी धोखा मिला है तो आपको इससे उबर में काम से कम 6 महीने या 1 साल तक का समय लगता है. अगर आपके आसपास आपके सच्चे दोस्त मौजूद हैं तो आप अपने गम को कुछ ही दिनों में भूल सकते हैं क्योंकि सिर्फ दोस्ती होते हैं जो हमें इन चीजों से बाहर निकाल सकते हैं. अगर आप किसी भी प्रकार की शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. हमारे पास हर प्रकार की शायरियां उपलब्ध है.
Pingback: 100+ Very Sad Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi [ 2024 ]
Pingback: Friendship Shayari in Hindi | बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी
Pingback: Best Aansu Shayari | दर्द भरी आंसू शायरी हिंदी में